स्काउट गाइड शिविर का आयोजन


बिजनौर, नगीना। लाला राधेश्याम कॉलेज ऑफ एजूकेशन में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन का शुभारंभ कॉलेज निदेशक संजीव अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीएड विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार, डीएलएड विभाग अध्यक्ष बाबू राम सैनी, प्रवक्ता अमित चौहान, ललित राणा, अमित कुमार ने छात्र छात्राओं को झंडा बांधने की विधि बताई। शिविर में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने तथा एक दूसरे के प्रति अच्छा व्यवहार रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान दीपाली सोती, देवदत्त, हिमानी, मृदुल, सुनील कुमार, सलमान, कमल, दीपिका, वर्षा, उमा रानी, शिवानी गुप्ता ने स्काउट गाइड शिविर में अपने अपने विचार रखे।