सड़क दुर्घटना में दो पक्षों के बीच पथराव

नहटौर। नहटौर-नूरपुर मार्ग पर दवाई लेकर घर लौट रहे बाइक सवारों को एक कार ने टक्कर मार दी। इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक ने अपने साथियों को बुला लिया। दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है।
गांव खेतापुर निवासी गजेंद्र सिंह अपने पिता रमेश के साथ अपनी मां दयावती की आंकू से दवाई लेकर बाइक से घर लौट रहा था। जब वह नहटौर-नूरपुर मार्ग पर अपने गांव के रास्ते पर पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। विवाद के दौरान कार सवार ने फोन करके नहटौर से अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और पथराव हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।