बंदरों ने युवक पर हमला कर जख्मी किया

अफजलगढ़। नगर में बंदरों का उत्पात ने लोगों को परेशान कर दिया है। बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। बंदरों ने मोहल्ला नायक सराय में घर में घुसकर एक व्यक्ति पर हमला कर जख्मी कर दिया।
मोहल्ला नायक सराय विजय कुमार ने बताया कि बंदरों का एक झुंड उनके घर में आ घुसा। वह बंदरों को भगाने लगे तभी उसके पीछे बंदरों ने उस पर हमला कर जख्मी कर दिया। मुहल्लेवासी रवि कुमार, कोमल, साजिद, महेंद्र कुमार, विजय, कमरुद्दीन का कहना है कि बंदरों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। बंदर घरों में घुस जाते हैं। छतों पर से सूख रहे कपडे़ फाड़ डालते हैं। खाने पीने का सामान झपट लेते हैं। अक्सर बंदरों को भगाने पर हमला कर काट कर जख्मी कर देते हैं। पूर्व मे बंदर नगर में कई लोगों को काटकर जख्मी कर चुके हैं। स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चों पर भी हमला करने का भय बना रहता है। नगरवासियों ने पालिका ईओ से बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में ईओ कौशल कुमार ने पशु क्रूरता अधिनियम का हवाला देते हुए कहा कि बंदरों को पकड़ा जाना संभव नहीं है।