कारोबारी गुलशन के परिवार की हत्या के पीछे किसका हाथ था, सामने आया चौंकाने वाला सच


गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बेटा-बेटी की हत्या के बाद कारोबारी गुलशन वासुदेवा द्वारा पत्नी व मैनेजर संग आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राकेश वर्मा को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राकेश वर्मा प्रॉपर्टी कारोबारी है और पंजाब में होटल भी चलाता है। 





गुलशन के भाई ने राकेश वर्मा और उसकी मां फूला वर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हिंडन श्मशान घाट पर गुलशन, उसकी पत्नी व बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि मैनेजर संजना के परिजनों ने उसका शव दिल्ली ले जाकर सुपुर्दे खाक किया।




वैभव खंड स्थित कृष्णा अपरा सफायर सोसायटी में आठवीं मंजिल पर रहने वाले गुलशन वासुदेवा की दिल्ली के गांधीनगर में जींस बनाने की फैक्टरी थी। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन निवासी राकेश वर्मा गुलशन का साढ़ू है। कुछ समय पहले उसने गुलशन से प्रॉपर्टी के कारोबार में निवेश करने को कहा था। 




गुलशन ने उसे सवा करोड़ रुपये दिए थे। बदले में राकेश वर्मा ने 2015 में अपनी मां फूला वर्मा से शालीमार गार्डन स्थित कोठी का एग्रीमेंट गुलशन के करीबी सीए प्रवीण बख्शी के नाम करा दिया, लेकिन 2018 में उक्त कोठी 1.49 करोड़ रुपये में किसी और को बेच दी। 




इसपर गुलशन ने पैसे मांगे तो राकेश ने चेक दिए जो बाउंस हो गए। तगादा के बावजूद राकेश द्वारा पैसे नहीं लौटाने से गुलशन व उसका पूरा परिवार तनाव में था। इसके बाद अचानक उन्होंने हत्या और आत्महत्या का ऐसा कदम उठाया कि सबलोग हैरान रह गए।