अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर शासन और प्रशासन गंभीर हैं। इसी के तहत गुरुवार को एडीजी आगरा जोन अजय आनंद अचानक मैनपुरी पहुंचे। उन्होंने करहल थाने का निरीक्षण किया। साथ ही एसपी और एएसपी के साथ बैठक करके अभी तक के सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की। वहीं गुरुवार को पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण के लिए मॉकड्रिल की गई। खुद डीएम और एसपी ने मॉकड्रिल में हिस्सा लेकर संदेश दिया कि प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
एडीजी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे करहल थाने पहुंचे। यहां उन्होंने थाने में मौजूद रिकार्ड का रखरखाव देखा। इसके साथ ही हवालात की व्यवस्था और साफ सफाई का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एसपी अजय शंकर राय और एएसपी ओमप्रकाश सिंह के साथ बैठक की। उन्होंने अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। पुलिसकर्मी हर समय किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।