दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में आएगा सुधार
दिल्ली-एनसीआर की प्रदूषित हवा में सुधरकर साफ हो सकती है। बशर्ते तेज बारिश हो। यह कहना है भारतीय मौसम विभाग दिल्ली के कुलदीप श्रीवास्तव का। श्रीवास्तव ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि तेज बारिश दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ कर सकती है, लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 

दिल्ली में मौसम विभाग के विशेषज्ञ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के बदले और बिगड़े मौसम के पीछे पश्चिमी विक्षोभ मुख्य कारण था। महा तूफान के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि यह तूफान अब कमजोर हो गया है।